'बिग बॉस 13' का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को है। टीआरपी बढ़ता देख मेकर्स ने शो को आगे बढ़ाया। शो में शुरू से ही आसिम रियाज अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर काफी चर्चा में रहे। आएदिन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं। इसी बीच शो के 7 कंटेस्टेंट पहली बार मीडिया के सामने आए। मीडिया से कंटेस्टेंट के बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि तीन फरवरी को 'बिग बॉस' का एपिसोड खत्म होने के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था जिसमें आसिम रियाज ने मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ऐसी बात कही जिसे सुनकर आपके भी यकीन नहीं होगा।
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एक पत्रकार ने आसिम से सवाल किया कि हिमांशी खुराना को प्रपोज करते समय आपके मन में जरा भी खयाल नहीं आया कि आपकी एक गर्लफ्रंड भी है। पत्रकार के इस सवाल पर आसिम ने भड़कते हुए जवाब दिया, 'कौन है ये? गर्लफ्रेंड नहीं है मेरी, किसी भी रिलेशनशिप में नहीं था मैं। बस सिर्फ इस वजह से कि मैं फेमस हूं, कोई ट्वीट अभी किसी एक ने किया है, मुझे लगता है कि दो-चार और भी कर सकते हैं।' आसिम का ये जवाब सुनते ही सिद्धार्थ ताली बजाकर जोरजोर से हंसने लगते हैं।