भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टी-20 का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा लेकिन मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की बदौलत भारत इस मैच को जीत गया. इस मैच को जीतते ही कैप्टन विराट कोहली भी उछल पड़े और मैहान पर पहुंच कर जीत का जश्न मनाया.
विराट कोहली और बाकी टीम ने मैदान पर जश्न मनाया. दरअसल ये मैच जीतते ही भारत की सीरीज में जीत भी तय हो गई है. पांच मैचों वाली इस सीरीज के तीन मैच भारत जीत चुका है और अब अंतिम दो मैच बचे हैं. लगातार तीन जीत ने भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया हुआ है.